Press note of conference
*सरकार प्लास्टिक उत्पादन पर लगाए पूर्णतः प्रतिबंध: देवी चित्रलेखा जी*
*आमजनमानस के सहयोग से ही पाँलिथीन पर प्रतिबंध संभवः देवी चित्रलेखा जी*
*बीमार गायों के पेट से 70-80 किलो तक पाँलीथिन निकाली जा रही हैंः देवी चित्रलेखा जी*
कोसीकलाँ/होडलः बुधवार को गौसेवा धाम हाँस्पीटल में प्रसिद्ध कथा वाचिका गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की संचालिका देवी चित्रलेखा जी ने पाँलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने हेतू एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
चित्रलेखाजी पिछले 10 वर्षों से इस मुहिम से जुड़ी हुई है।
चित्रलेखाजी पिछले कई वर्षों से पॉलिथीन यूज़ के खिलाफ है,
पॉलिथीन यूज़ को रोकने के लिए चित्रलेखाजी ने अपनी 300 से ज्यादा कथाओं के माध्यम से भी आम जनमानस से पाँलिथीन का प्रयोग बंद कर जूट या कपडे के थैले प्रयोग में लाने की अपील कर चुकी है.
चित्रलेखाजी ने पॉलिथीन यूज़ से होने वाले नुकसान से बचने के लिए कई शहरो में अनेको रैलियाँ भी आयोजित कर चुकी हैं.
देवीजी प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगो से अपील करते हुए बोलीं की "काऊ नीड्स ग्रास नॉट ट्रैश" यानी की गौ वंश को हरे चारे की जरूरत है जबकि सड़को पर अनाथ घूमता गौवंश प्लास्टिक कचरा खाने को मज़बूर है,
प्लास्टिक खाने से के कारण हजारो गौवंश मारे जा रहे है, सड़कों पर कचरा व पॉलिथीन खाती गायों को उपचार के लिये गौसेवा धाम हाँस्पीटल में लाया जाता है जिसमें कई गायों का आँपरेशन कर उनके पेट से 60 से 70 किलो तक पाँलिथीन निकलती है।
देवीजी न बताया की आगामी २ अक्टूबर को शहर में पॉलिथीन यूज़ से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगो को अवगत कराने के लिए गौ सेवा धाम की तरफ से विशाल रैली आयोजित की जायेगी,
"सेव एअर्थ स्टॉप प्लास्टिक"
पॉलिथीन यूज़ के दुष्प्रभावों के बारे में उन्होनें बताया कि इसके विघटन में हजारों साल तक लग जाते हैं। धरती को यदि इस हानिकाराक तत्व से जल्द मुक्त नहीं किया तो इससे हम सभी इससे बहुत बुरी तरह प्रभावित होगें। जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण भी प्लास्टिक एवं पाँलिथीन ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "पॉलिथीन मुक्त भारत" के कदम की सराहना करते हुये देवी जी ने कहा कि समस्त देशवासियों के सहयोग से हमारा देश निश्चित रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होगा।
साथ ही कहा की पॉलिथीन का उत्पादन कर रही फैक्ट्रियो व खाद्य पदार्थ पैकिंग के लिए भी पॉलिथीन की जगह दूसरा विकल्प तलाश लेना चाहिए ताकि पॉलिथीन को जड़ से ही खत्म किया जा सके.
इस प्रेस वार्ता में गौसेवा धाम के महामंत्री प्रत्यक्ष शर्मा, माधव तिवारी, मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा, पुनीत गौड, विनोद शर्मा, ब्रजेन्द्र, विष्णु, रामबाबू, गजेंद्र, भरत, दारा, संजय, कुलदीप,पवन, अनिल आदि मौजूद रहे
*सरकार प्लास्टिक उत्पादन पर लगाए पूर्णतः प्रतिबंध: देवी चित्रलेखा जी*
*आमजनमानस के सहयोग से ही पाँलिथीन पर प्रतिबंध संभवः देवी चित्रलेखा जी*
*बीमार गायों के पेट से 70-80 किलो तक पाँलीथिन निकाली जा रही हैंः देवी चित्रलेखा जी*
कोसीकलाँ/होडलः बुधवार को गौसेवा धाम हाँस्पीटल में प्रसिद्ध कथा वाचिका गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की संचालिका देवी चित्रलेखा जी ने पाँलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने हेतू एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
चित्रलेखाजी पिछले 10 वर्षों से इस मुहिम से जुड़ी हुई है।
चित्रलेखाजी पिछले कई वर्षों से पॉलिथीन यूज़ के खिलाफ है,
पॉलिथीन यूज़ को रोकने के लिए चित्रलेखाजी ने अपनी 300 से ज्यादा कथाओं के माध्यम से भी आम जनमानस से पाँलिथीन का प्रयोग बंद कर जूट या कपडे के थैले प्रयोग में लाने की अपील कर चुकी है.
चित्रलेखाजी ने पॉलिथीन यूज़ से होने वाले नुकसान से बचने के लिए कई शहरो में अनेको रैलियाँ भी आयोजित कर चुकी हैं.
देवीजी प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगो से अपील करते हुए बोलीं की "काऊ नीड्स ग्रास नॉट ट्रैश" यानी की गौ वंश को हरे चारे की जरूरत है जबकि सड़को पर अनाथ घूमता गौवंश प्लास्टिक कचरा खाने को मज़बूर है,
प्लास्टिक खाने से के कारण हजारो गौवंश मारे जा रहे है, सड़कों पर कचरा व पॉलिथीन खाती गायों को उपचार के लिये गौसेवा धाम हाँस्पीटल में लाया जाता है जिसमें कई गायों का आँपरेशन कर उनके पेट से 60 से 70 किलो तक पाँलिथीन निकलती है।
देवीजी न बताया की आगामी २ अक्टूबर को शहर में पॉलिथीन यूज़ से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगो को अवगत कराने के लिए गौ सेवा धाम की तरफ से विशाल रैली आयोजित की जायेगी,
"सेव एअर्थ स्टॉप प्लास्टिक"
पॉलिथीन यूज़ के दुष्प्रभावों के बारे में उन्होनें बताया कि इसके विघटन में हजारों साल तक लग जाते हैं। धरती को यदि इस हानिकाराक तत्व से जल्द मुक्त नहीं किया तो इससे हम सभी इससे बहुत बुरी तरह प्रभावित होगें। जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण भी प्लास्टिक एवं पाँलिथीन ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "पॉलिथीन मुक्त भारत" के कदम की सराहना करते हुये देवी जी ने कहा कि समस्त देशवासियों के सहयोग से हमारा देश निश्चित रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होगा।
साथ ही कहा की पॉलिथीन का उत्पादन कर रही फैक्ट्रियो व खाद्य पदार्थ पैकिंग के लिए भी पॉलिथीन की जगह दूसरा विकल्प तलाश लेना चाहिए ताकि पॉलिथीन को जड़ से ही खत्म किया जा सके.
इस प्रेस वार्ता में गौसेवा धाम के महामंत्री प्रत्यक्ष शर्मा, माधव तिवारी, मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा, पुनीत गौड, विनोद शर्मा, ब्रजेन्द्र, विष्णु, रामबाबू, गजेंद्र, भरत, दारा, संजय, कुलदीप,पवन, अनिल आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment