Friday 27 September 2019

बीमार गायों के पेट से 70-80 किलो तक पाँलीथिन निकाली जा रही हैंः देवी चित्रलेखा जी

Press note of conference
*सरकार प्लास्टिक उत्पादन पर लगाए पूर्णतः प्रतिबंध: देवी चित्रलेखा जी*

*आमजनमानस के सहयोग से ही पाँलिथीन पर प्रतिबंध संभवः देवी चित्रलेखा जी*

*बीमार गायों के पेट से 70-80  किलो तक पाँलीथिन निकाली जा रही हैंः देवी चित्रलेखा जी*


कोसीकलाँ/होडलः  बुधवार को गौसेवा धाम हाँस्पीटल में प्रसिद्ध कथा वाचिका गौ सेवा धाम हॉस्पिटल  की संचालिका  देवी चित्रलेखा जी ने पाँलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने हेतू एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

चित्रलेखाजी पिछले 10 वर्षों से इस मुहिम से जुड़ी हुई है।

चित्रलेखाजी पिछले कई वर्षों से पॉलिथीन यूज़ के खिलाफ है,

पॉलिथीन यूज़ को रोकने के लिए चित्रलेखाजी ने अपनी 300  से ज्यादा कथाओं के माध्यम से भी आम जनमानस से पाँलिथीन का प्रयोग बंद कर जूट या कपडे  के थैले प्रयोग में लाने की अपील कर चुकी है.

चित्रलेखाजी ने पॉलिथीन यूज़ से होने वाले नुकसान से बचने के लिए कई शहरो में अनेको रैलियाँ  भी आयोजित कर चुकी हैं.

देवीजी प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगो से अपील करते हुए बोलीं की  "काऊ नीड्स ग्रास नॉट ट्रैश" यानी की गौ वंश को हरे चारे की जरूरत है जबकि सड़को पर अनाथ घूमता गौवंश प्लास्टिक कचरा खाने को मज़बूर है,

प्लास्टिक खाने से के कारण हजारो गौवंश मारे जा रहे  है, सड़कों  पर  कचरा व पॉलिथीन  खाती गायों को उपचार के लिये गौसेवा धाम हाँस्पीटल में लाया जाता है जिसमें कई गायों का आँपरेशन कर उनके पेट से 60 से 70 किलो तक पाँलिथीन निकलती है।

देवीजी न बताया की आगामी २ अक्टूबर को शहर में पॉलिथीन यूज़ से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगो को अवगत कराने के लिए गौ सेवा धाम की तरफ से  विशाल रैली आयोजित की जायेगी,

"सेव एअर्थ स्टॉप प्लास्टिक"

पॉलिथीन यूज़ के दुष्प्रभावों के बारे में उन्होनें बताया कि इसके विघटन में हजारों साल तक लग जाते हैं। धरती को यदि इस हानिकाराक तत्व से जल्द मुक्त नहीं किया तो इससे हम सभी इससे बहुत बुरी तरह प्रभावित होगें। जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण भी प्लास्टिक एवं पाँलिथीन ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "पॉलिथीन मुक्त भारत" के कदम की सराहना करते हुये देवी जी ने कहा कि समस्त देशवासियों के सहयोग से हमारा देश निश्चित रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होगा।

 साथ ही कहा की पॉलिथीन का उत्पादन कर रही फैक्ट्रियो व खाद्य पदार्थ पैकिंग के लिए भी पॉलिथीन की जगह दूसरा विकल्प तलाश लेना चाहिए ताकि पॉलिथीन को जड़ से ही खत्म किया जा सके.

इस प्रेस वार्ता में गौसेवा धाम के महामंत्री प्रत्यक्ष शर्मा, माधव तिवारी, मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा, पुनीत गौड, विनोद शर्मा, ब्रजेन्द्र, विष्णु, रामबाबू, गजेंद्र, भरत, दारा, संजय, कुलदीप,पवन, अनिल आदि मौजूद रहे

Monday 23 September 2019

अतिथि देवो भव: को साकार करता गौ सेवा धाम, पर्यटकों को खूब भा रहा है हॉस्पिटल,

Press note :
*अतिथि देवो भव: को साकार करता गौ सेवा धाम,*

*पर्यटकों को खूब भा रहा है देवी चित्रलेखाजी का गौ सेवा धाम हॉस्पिटल,*


पिछले 6  वर्षो से बीमार पशुओ के लिए वर्ल्ड संकीर्तन टूर ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में विगत रविवार को  स्विट्ज़रलैंड  व फ्रांस की महिलाओ के  ग्रुप ने यहां चल रही सेवाओं को नज़दीक से देखा
व खुद भी गौ सेवा करी,

सेवाओं को देखने आयी एक विदेशी महिला ने बताया की इस से पहले उन्होंने अपने 30  साल के जीवन में अभी तक  इस तरह की सेवा नहीं देखी है,

देवी चित्रलेखाजी ने बहुत अच्छा सेवा कार्य किया है जो बेजुबान पशु-पक्षिओ के लिए इतना अच्छा और उच्च स्तर का इलाज किया जा रहा है,

साथ ही समस्त कार्य के लिए देवी चित्रलेखाजी के परिवार की खूब सराहना की जो देवीजी के इस कार्य में उनका साथ देते आये है,

यहां कार्य कर रहे डॉक्टर्स व अन्य कर्मचारीओ को सराहना करते हुए कहा की आप सभी बहुत खुसनसीब है जो यहां कार्य करने का मौका मिला है,

सभी महिला ने एक साथ जय गौ माता के नारे भी साथ ही "काऊ नीड्स ग्रास नॉट ट्रैश" का स्लोगन भी बोला व पूरी  दुनिया से अपील करते हुए कहा की गौवंश को चारा खिलाओ न की कचरा और प्लास्टिक.


ऐसा पहली बार नहीं है की अस्पताल को देखने विदेशी लोग आये हो

इससे पहले भी यहां  संचालित सेवाओं को कई अन्य देशो के लोग आ चुके है व अस्पताल द्वारा घायल व बीमार पशुओ के लिए किये जा रहे निशुल्क उपचार की जमकर प्रशंसा करते है,


इस मौके पर ट्रस्ट के महासचिव प्रत्यक्ष शर्मा, साथ में माधव प्रभुजी, राहुल तिवारी, पुनीत गौर, विनोद शर्मा, विष्णु भरद्वाज भरत सिंह, कुलदीप चौधरी , अनिल तोमर, डा पवन, डा निरोत्तम, डा गोपाल, श्याम महाराज व समस्त  कर्मचारी गण मौजूद रहे 

Friday 1 March 2019

interview pic of devi Chitralekha ji ( media Co-ordinator Rahul Sharma Tiwari )

interview pic of devi Chitralekha ji
 ( media Co-ordinator Rahul Sharma Tiwari )
#राधाकृष्ण

गौ सेवा धाम की संचालिका देवी चित्रलेखाजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ।

पूर्ण समर्पण एवं लग्न के साथ गौ सेवा और दुनिया भर मै हरिनाम प्रचार के लिए अथक परिश्रम करने वाली गौ सेवा धाम की संचालिका देवी चित्रलेखाजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ।

 ईश्वर आपको दीर्घायु बनाए और सदैव आप यूँही मुस्कराती  रहें — राहुल शर्मा तिवारी,  व समस्त कर्मचारी टीम - गौ सेवा धाम होस्पिटल
#👌अच्छी सोच
DEVI CHITRALEKHAJI




Rahul Sharma Tiwari with Respected #Devi_Chitralekhaji  Founder of #Gau_Seva_Dham_Hospital  🙂🙏 #भक्ति



DEVI CHITRALEKHAJI BIRTHDAY ON 19TH JAN 
SANKIRTAN day on 19th jan




NATURAL PHOTOS OF RAHUL SHARMA TIWARI

आसमान से गिरती बूंद सिर्फ पानी नहीं होता  वह प्यार होता है आसमान का अपनी जमीन के लिए
 #rain  #awosome_weather
 #rainbowslime  #cool
 #RahulSharmaTiwari
#enjoyerainshower🌧
#rainy☔️  #rainynights
#👌अच्छी सोच


A Good Life Is A Collection Of Happy Moments #be #happy #🌳नेचर फोटोग्राफर




असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो, क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
 #🌳नेचर फोटोग्राफर






Taj Mahal is The Iconic Symbol of Love!

Taj Mahal is The Iconic Symbol of Love!   
Tajmahal entitled as one of Seven Wonders of the World,  
Taj Mahal- where love is in the air 
 ताजमहल को एक प्रेम के प्रतीक के रूप में माना जाता हैं.   
दुनिया के सात अजूबों में नौ साल पहले ही शामिल हुआ है  ताजमहल, 
#लव फीलिंग 💓
rahul sharma 

No expectations, No disappointments. #life #lifequote #oneliner #lifeline #lifequote #rahulsharmatiwari #one_line_quote #👌अच्छी सोच

No expectations,  No disappointments.

 #life  #lifequote  #oneliner  #lifeline  #lifequote  #rahulsharmatiwari  #one_line_quote #👌अच्छी सोच

अपनी #उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है, कि इसका #उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए

अपनी #उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है, कि इसका #उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए
#अच्छी सोच
Rahul sharma tiwari


पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए रहता है, काम से मिली पहचान उम्रभर रहती है


पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए रहता है, काम से मिली पहचान उम्रभर रहती है
 (Selfie
with Founder Of Gau Seva Dham Hospital respected didi Pujya Devi Chitralekhaji) Rahul sharma tiwari with devi chitralekha ji
#👌अच्छी सोच
Rahul sharma tiwari

Thursday 3 January 2019

सद्विचारों के साथ स्वागत करें नये वर्ष का: देवी चित्रलेखा

गौवंश को मीठा दलिया और गुड खिलाकर नये साल का किया सुस्वागतम 

हरि नाम संकीर्तन के साथ मनाया गया नववर्ष का उत्सव

सद्विचारों के साथ स्वागत करें नये वर्ष का: देवी चित्रलेखा

हरियाणा यू0पी बार्डर पर  स्थित देवी चित्रलेखा जी के गौसेवा धाम हाँस्पीटल में अंग्रेजी नववर्ष का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 
प्रातःकाल हवन-पूजन एवं गौ सेवा धाम मैं भर्ती बीमार गौवंश को मीठा दलिया और गुड खिलाकर नये साल का सुस्वागतम किया गया।
 तत्पश्चात् गौ सेवा धाम  की संचालिका देवी चित्रलेखा जी के सानिध्य में गौ सेवा धामक़े पावन प्रांगड़ में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। राधे राधे की धुन पर आस - पास व दूर-दराज के क्षेत्रों से आये समस्त भक्तजन जमकर थिरके। कार्यक्रम क़े शुरुआत मे  देवी जी ने कहा कि हमें नये साल पर अच्छे आचरण का संकल्प लेना चाहिये। नौजवानों से अपील करते हुए देवीजी ने  कहा कि आज की युवा पीड़ी आधुनिकता एवं आध्यात्मिकता का उचित सतुंलन बनाये रखे। समस्त आयोजन में स्थानीय जनों के अतिरिक्त दिल्ली, हिमाचल, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र तक से आये श्रद्धालुजनों ने सहभागिता की और गौमाताओं को गुड व हरा चारा खिलाकर अपने नव वर्ष की शुरुआत की,
व समस्त कार्यक्रम में जय गौमाता क़े जयकारो की धूम रही 
 कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह को भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया। 

साथ ही वर्ल्ड संकीर्तन टूर ट्रस्ट क़े तत्वावधान व देवीजी के पिताजी श्री टीकाराम शर्मा (स्वामीजी) की अध्यक्षता वाली २० रसिक जनों  की अखंड हरिनाम संकीर्तन टोली अंग्रेजी नववर्ष के शुभवसर पर हरियाणा के  बल्लभगढ़ पहुंची  
जहाँ सैकड़ों की संख्या मे स्थानीय लोगों ने संकीर्तन यात्रा मे हिस्सा लिया व नव वर्ष पर श्री हरी नाम संकीर्तन का उच्चारण किया,
स्वामीजी ने कहा की हमको नववर्ष क़े साथ प्रितिदिन  दिन भी श्री हरिनाम संकीर्तन का उच्चारण करते रहना चाहिये क्यूकि कलियुग में नाम संकीर्तन के अलावा जीव के उद्धार का अन्य कोई भी उपाय नहीं है,
और बृहन्नार्दीय पुराण में लिखे एक श्लोक का जिक्र करते हुए कहते है की –

हरेर्नाम हरेर्नाम हरेर्नामैव केवलं|
कलौ नास्त्यैव नास्त्यैव नास्त्यैव गतिरन्यथा||
अर्थात 
कलियुग में केवल हरिनाम, हरिनाम और हरिनाम से ही उद्धार हो सकता है| हरिनाम के अलावा कलियुग में उद्धार का अन्य कोई भी उपाय नहीं है! नहीं है! नहीं है!